छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक्सरसाइज करते नजर आईं|
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सदन में एक्सरसाइज करते नजर आईं.लक्ष्मी राजवाड़े गर्दन की एक्सरसाइज करते नजर आईं. उनका सदन के अंदर गर्दन की एक्सरसाइज करते वीडियो सामने आया है.
लक्ष्मी राजवाड़े का वीडियो आया सामने:वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के सवालों का जवाब दे रहे हैं.दयाल दास बघेल के पास में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बैठी हुई हैं. जब दयाल दास बघेल कवासी लखमा के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पहले तो अपनी दोनों आंखों को हाथ से मसला, उसके बाद उन्होंने अचानक सिर को पीछे की ओर झटका दिया, फिर तेजी से गर्दन दाईं ओर उन्होंने झुकाया. इसके बाद पलक झपकते ही यह गर्दन बाईं ओर झुकाने के बाद गर्दन को सीधे कर बैठ गई.
कुछ लोग कर रहे तारीफ: फिलहाल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. कुछ लोग वीडियो देख कटाक्ष कर रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो की तारीफ कर रहे हैं कि आदमी कहीं भी किसी भी हालात में एक्सरसाइज कर सकता है.
शायद नींद भगाने के लिए कर रही एक्सरसाइज: वीडियो देख ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि लक्ष्मी राजवाड़े की यह एक्सरसाइज शायद नींद दूर करने के लिए थी, क्योंकि कार्रवाई के दौरान आंख मसलते हुए वो दिख रही है. शायद उन्हें नींद आ रही होगी. इस कारण उन्होंने अचानक से अपने गर्दन की एक्सरसाइज की और नींद को दूर भगाया.