हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाक़ात की और उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा और जल्दी मुआवजा मांगा.
पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा,’’इस हादसे में बहुत से परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मौत हुई है. लेकिन मैं इस घटना को राजनीतिक नज़रिये से नहीं देख रहा हूं. प्रशासन में कमी तो है. ग़लतियां हुई हैं. इसका पता लगाना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ”शायद सबसे ज़रूरी बात ये है कि मुआवजा सही मिलना चाहिए. ये ग़रीब परिवार हैं और मुश्किल समय है. मुआवजा ज़्यादा से ज़्यादा मिलना चाहिए.”
राहुल ने कहा, मैं यूपी के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूँ कि मुआवजा दिल खोल कर मिलना चाहिए. इस समय इसकी ज़रूरत है. इसमें देर नहीं होनी चाहिए. छह महीने या एक साल बाद दिया तो किसी को फ़ायदा नहीं होगा.
राहुल गांधी ने कहा, परिवार वालों से मेरी पर्सनल बात हुई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कमी थी पुलिस का जो इंतजाम होना चाहिए था वो नहीं हुआ. बहुत दुख में हैं. सदमे में हैं. उनकी स्थिति समझने की कोशिश कर रहा हूं.”
दो जुलाई को यूपी के हाथरस में भोले बाबा नाम से चर्चित बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.