Uncategorized

बद्री को बदनाम करने कौन रच रहा साज़िश..दो साल पुराना VDO और CM के आने के समय एफआईआर, सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल..??? दया कुछ तो गड़बड़ है…

कोरबा। युवा दिलों की धड़कन बद्री को बदनाम करने आखिर किसने रची साजिश.??

क्या पॉवर के नशे में चूर पार्टी के नेता ने पटकथा लिखी है या युवा मोर्चा के प्रबल दावेदारी की सजा..??

इन तमाम तरह के सुलगते सवाल और बाते राजनीति जानकारों के बीच होने लगी है क्योंकि बद्री अग्रवाल वर्तमान में गया श्राद्ध के लिए बिहार गए हुए है और इसी बीच उनका दो साल से ज़्यादा पुराना वीडियो वायरल होना और पुलिस द्वारा बिना जांच के एफआईआर दर्ज होने को लेकर जनमानस भी कहने लगे है दया कुछ तो गड़बड़ है।

कहते है कि किसी का काम न खराब कर सको तो उनका नाम खराब कर दो.. ! इस पंच लाइन को आत्मसात करते हुए जिले के भाजपाई एक – दूसरे गुट के लोगों को बदनाम करने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। ये बात अलग है इसके हर बार मोहरे अलग होते है। ताजा मामला भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बद्री अग्रवाल को बदनाम करने का है। 8 जनवरी 2023 कांग्रेस शासनकाल के वीडियो को वायरल कर रंजित पटेल नामक युवक द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है। भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने कहा कि सुबह नवभारत समाचार पत्र पढ़ने से मुझे ज्ञात हुआ कि पोड़ीबाहर निवासी रंजित पटेल नामक किसी व्यक्ति को धमकाने के आरोप पर सिविल लाइन थाना में उनके ऊपर BNS के कई धाराओ के तहत अपराध दर्ज हुआ है, मैं किसी रंजीत पटेल नामक व्यक्ति को नही जानता हूँ, ना कभी मिला हूं, ना कभी किसी भी माध्यम से उससे मेरी कोई बात हुई है, उक्त वायरल वीडियो 8 जनवरी 2023 का है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, अभी भाजपा संगठन में नियुक्तियों का समय चल रहा है इसको देखते हुए उक्त वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है कही न कही ये द्वेष पूर्ण राजनीति की साजिश है छवि धूमिल करने की साजिश है |

बद्री अग्रवाल ने कोरबा एसपी से की लिखित शिकायत

पोड़ीबहार निवासी रंजीत पटेल के द्वारा मनगढ़त झूठा एफआईआर दर्ज कराया गया जिससे मेरी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचाई गई हैं |

बद्री अग्रवाल वर्तमान समय में पितृमोक्षार्थ कार्य के लिए गया बिहार में है, ऐसे में रंजीत पटेल को धमकाने का प्रश्न ही उत्पन्न नही होता है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिष्ठा को धूमिल करने की नियत से एफआईआर दर्ज करवाया गया है जिससे मै मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित होना बताया और उचित न्याय करने की मांग की है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button