Uncategorized

ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव में गणित दिवस पर विशेष आयोजन

ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव में आज गणित दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य सी के राय की अध्यक्षता रही इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में वक्ता

के रूप में वनस्पति विज्ञान जन भागीदारी प्रोफेसर बसंत यादव ने संपूर्ण जवाबदारी लेते हुए

कार्यक्रम को सम्पन्न किया| जिसमें अन्य शिक्षक शुभ लता प्रधान, पूजा बंजारे , डॉ. संगीता बंजारा, शैलेन्द्र कुमार साहू आदि का सबसे ज्यादा सहयोग रहा|

गणित दिवस के उपलक्ष में छात्रों ने वर्किंग मॉडल और कुछ प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट कर बहुत ही अच्छा प्रस्तुति दिया|

जिनमें उनकी बहुत अच्छी प्रतिभागीता रही ।

वर्किंग मॉडल

जिसमें मुख्य रूप से नीलम तिग्गा सीता सीदार, निरंजन हरभजन, लोकेश्वर मोहित और अजीम एकका ,श्रेया दर्जी

क्वीज कांटेस्ट

जिसमें मुख्य रूप से

अखिल और हरसिंग उमेश यादव अमन , घनश्याम राकेश प्रजापति चंद्रशेखर काजल और नवीन यादव श्रेया दर्जी, अक्षरा शर्मा अंजना और सुशीला आदि सभी का संपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपूर्ण करने में इन सभी का भरपूर योगदान रहा के लिए ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं व अतिथि गण का भरपूर योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button