Uncategorized

राइस मिलर्स की सीएम विष्णु देव साय से चर्चा के बाद हड़ताल खत्म

  • योगेश अग्रवाल आज बिलासपुर के राइस मिलरों की लेंगे बैठक, प्रदेश कार्यकणिकी की टीम रहेगी शामिल
  • सीएम से हुई बातचीत का देंगे व्यौरा, मिलर की सहमति से करेंगे हड़ताल समाप्ति की घोषणा
  • फैसले से रायगढ़ के राइस मिलरों में खुशी का माहौल

रायपुर सरकार की कस्टम मिलिंग पॉलिसी के खिलाफ राइस मिलर्स की हड़ताल खत्म होने के संकेत हैं। मिलर्स की सीएम विष्णु देव साय से चर्चा के बाद हड़ताल खत्म करने पर सहमति बन गई है। मिलर्स कल से जिला प्रशासन से एग्रीमेंट कराना शुरू कर देंगे, और फिर धान का उठाव शुरू हो जाएगा।

सरकार ने कस्टम मिलिंग की राशि प्रति क्विंटल 120 रुपए से घटाकर 60 रुपए कर दी है। यही नहीं, मिलिंग की बकाया राशि के भुगतान, और परिवहन की दर बढ़ाने की मांग को लेकर मिलर्स हड़ताल पर चले गए थे। और धान की मिलिंग के लिए एग्रीमेंट नहीं हो पा रहा था।

प्रदेश में करीब 14 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है लेकिन मिलिंग शुरू नहीं हुई है। इन सबको देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय के साथ मिलर्स की लंबी चर्चा हुई है, और उनकी मांगों पर सहमति जताई है। इस दौरान खाद्य विभाग के आला अफसर भी मौजूद थे। चर्चा के बाद मिलर्स ने हड़ताल खत्म करने की संकेत दिए हैं। संभवत: सभी जिलों में शनिवार से मिलर्स कस्टम मिलिंग के लिए एग्रीमेंट करना शुरू कर देंगे, और धान का उठाव भी शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि जिन जिलों में अधिक धान खरीदी हो चुकी है वहां से धान संग्रहण केंद्रों में पहुंचाना शुरू कर दिया गया था। ताकि खरीदी में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। कस्टम मिलिंग की राशि 80 रुपए रखने पर सहमति बनीं हैं।

मुख्यमंत्री के साथ राइस मिलरों की हुई बैठक, मिलर्स अब बारदाना जमा कर करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल राम गर्ग जशपुर महामंत्री द्वव विजय तायल ,प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष चंदन अग्रवाल एवं राजीव अग्रवाल खरोरा, बंटी गोयल गौतम दुग्गड़ मनेंद्रगढ़ उपस्थित थे। बैठक में सीएमआर कार्यों में आ रही बाधा पर चर्चा होकर समाधान हुआ ।

 

अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि मिलर्स अब बारदाना जमा कर करेगें। उन्होंने बताया कि सीएम के साथ हुई बैठक में निम्न निर्णय हुए जिसमें 2022-23 की दूसरी किस्त का भुगतान। 2024-25 में 2 माह की मिलिंग क्षमता पर कार्य करने पर मिलर्स को प्रोत्साहन राशि 80 रूपए का पूरा भुगतान मिलेगा ।

 

पुराने वर्षों का तथा नए सीजन का परिवहन व्यय एसएलसी दर पर होगा। पेनल्टी 20 कार्य दिवस में स्टेक पूर्ण ना करने पर बचत मात्रा में लगेगी ना की पूरे स्टेक पर । वहीं एफआरके का भुगतान भा. खा. नि. से पैसा प्राप्त होते ही मिलेगा। सीसीटीवी कैमरा समाप्त होगा। अनुबंध में आवश्यक संशोधन होगा ।

 

राइस मिल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के साथ सभी उपस्थित विशिष्ट जनों के प्रति विशेष आभार जताया है। वहीं 30 नवंबर को बिलासपुर शहर में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक होगी। यह बैठक होटल एम्परर पैराडाइस (यश पैलेस) पुराना हाई कोर्ट के पास सुबह 11.30 बजे होगी। बैठक में सीएम के साथ हुई बैठक में लिए गए समस्त निर्णय की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button