भव्य आतिशबाजी के साथ 15 ब्लॉक में 15 अक्टूबर को होगा रावण दहन – असलम खान
कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), परिवहन नगर पंप हाउस मैदान में 15 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम होगा। जिसमे जिलेवासियों को भव्य आतिशबाजी देखने को मिलेगा, समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 51 फीट के रावण का निर्माण कराया गया है।
समिति के अध्यक्ष असलम खान ने बताया की रावण दहन का कार्यक्रम विगत 12 वर्षो से किया जा रहा है, इस वर्ष जिलेवासियों को भव्य आतिशबाजी देखने को मिलेगी रावण दहन 9:45 में होगा इससे पूर्व आतिशबाजी से आसमान सराबोर होगा, असत्य पर सत्य की बात का त्यौहार बहुत ही सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया जाता है प्रति वर्ष अपने अनोखे आयोजन को लेकर जनता के मध्य आकर्षण का केंद्र रहता है, आयोजन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहते है जिसमे पुलिस बल कोरबा का सहयोग समिति को निरंतर प्राप्त होता है जिससे कार्यक्रम प्रतिवर्ष निर्विघ्न संपन्न होता है।