वाह क्या कहने है खनिज विभाग के, जांच के नाम पर दिखावा से बाज़ नही आ रहें अफ़सर,सामने से भाग गए रेत तस्कर देखते रह गए अफ़सर, कलेक्टर की कार्रवाई का भय भी नहीं, बेखौफ नदी का सीना चीरकर रेत की हो रही तस्करी विभाग कर रहा खानापूर्ति,
कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), रेत चोरी की खबरों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने खनिज विभाग को आज बालको ब्लीचिंग प्लांट के पास मौजूद रेत से भरे हाइवा के जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। पुख्ता सूचना मिलने के बावजूद भी करीब ढाई घण्टे बाद पहुंचे खनिज विभाग के सैनिकों ने जब जांच का दिखावा किया तो एक एक कर के रेत तस्कर मौके से भागने लगे और भागने में सफल भी हो गए बाद में तस्करों के मौके पर मौजूद नहीं होने का हवाला देकर सैनिक वहा से चलता कर गए। जबकि मौके पर मौजूद रेत से भरी हाइवा से लगातार पानी टपक रहा था जो इस बात की चीख चीखकर गवाही दे रहे थे रेत नदी से अवैध उत्खनन कर के लाई गई है। मौजूदा स्थिति में 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद रेत तस्करों कर हौसले इस कदर बुलंद है कि नदी में पोकलेन लगाकर न केवल रेत का उत्खनन किया जा रहा बल्कि अवैध परिवहन कर रहे है मौक पर टीपर भी थे जो खनिज विभाग के कर्मचारियों के समाने से भागने में सफल हो गए, हाइवा ट्रेलर मिले है कुछ के नंबर ये है CG10 BT 9031, CG 07 CF 3448, CG12 BH 9915, CG12 BE 9459, CG12 BJ 3700, CG12 BJ 3701 ऐसी बहुत सी गाडियां मौके पर है यहां एक दो नहीं बल्कि 12 से अधिक हाइवा चोरी की रेत के साथ मौके पर मौजूद थे सूत्र बताते है कि आज लाई गई हाइवा का संचालन बी एन साहू और मनीष देवांगन द्वारा किया जा रहा था। रेत खपाने के लिए भंडारण से जुगाड़ में रॉयल्टी पर्ची जुगाड़ में तस्कर लगे हुए थे इसी बीच कलेक्टर के निर्देश पर माइनिंग अधिकारी ने जांच टीम मौके पर भेज दी लेकिन जो टीम मौके पर पहुंची उनकी कार्यशैली संदेहास्पद नज़र आई जिसकी वजह से आज रेत चोरी का प्रकरण दर्ज नहीं हो सका है। हालांकि यह कोई एक रात का खेल नहीं है जिस तरह से कलेक्टर ने मामले में सजगता दिखाई है उससे यह साफ है कि आने वाले समय मे रेत तस्करों पर कार्रवाई तय है।
वाह क्या कहने है खनिज विभाग के, जांच के नाम पर दिखावा से बाज़ नही आ रहें अफ़सर,सामने से भाग गए रेत तस्कर देखते रह गए अफ़सर, कलेक्टर की कार्रवाई का भय भी नहीं, बेखौफ नदी का सीना चीरकर रेत की हो रही तस्करी विभाग कर रहा खानापूर्ति