नगर निगम में पैसों की बरबादी का खेल बदस्तूर जारी, कौन है जिम्मेदार पूछता है कोरबा, पूछता है छत्तीसगढ़ …….
कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), नगर निगम कोरबा अभी विवादो से घिरा हुआ है ऐसे में निगम का कार्य कर रहे ठेकेदार भुगतान नही होने से परेशान नजर आते है वही कुछ ठेकेदार इस मौके को भूनाने में लगे है।
ताजा मामला कोरबा के ह्रदय स्थल घंटाघर का है जहां निगम के द्वारा लगाया गया वाटर फाउंटेन और आई लव कोरबा का बोर्ड के साथ घंटाघर की घड़ी थम सी गई है।
निगम ने इसका निर्माण कुछ वर्षो पूर्व करवाया था और आज पुनः इसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर को सौंदर्यीकरण करने की दिशा में निगम के अधिकारियो के द्वारा अपने करीबियों को काम देकर निगम को चुना लगाया जा रहा है कार्य की गुणवत्ता से नगर निगम को कोई सरोकार नहीं है, जिससे सहज ही समझा जा सकता है की जनता के टैक्स का पैसा को निगम कैसे सदुपयोग कर रहा है।
आई लव कोरबा का बोर्ड लगाने के लिए ठेकदार के पास नही है मिक्सचर मशीन न पानी की सुविधा वाटर फाउंटेन में जमा दूषित और गंदे पानी का उपयोग कर हाथो से जमीनों में बनाया जा रहा सीमेंट, बालू,गिट्टी का मसाला, ठेकेदार के पास नही है वाइब्रेटर मशीन, इससे कही न की कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते है ऐसे में किए गए कार्य कितने वर्षों तक अच्छे रहेंगे समझ से परे है,
स्वच्छता अभियान में अभी निगम के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों का जत्था कल रवाना हो रहा है लेकिन घंटाघर ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल कर रख दी है जहां सफाई के नाम पर धरातल में कुछ नही है,
निगम के द्वारा बनवाया गया रोड की स्थिति से जनता भली भांति परिचित है और जनता समझ रही है की क्या हो रहा है,
शहर को सुंदर बनाने के नाम पर निगम की तिजोरी से पैसों की खुली लूट दिख रही है,