Uncategorized

ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव  परिसर में उगे हुवे खरपतवार का समूल नष्ट करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया  जानिए पूरी खबर……..

रिपोर्टर सुश्री वर्षा डनसेना ,

(दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी पत्थलगांव,

राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में उगे हुवे खरपतवार का समूल नष्ट करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़े बड़े घांस गाजर घांस जो महाविद्यालय परिसर में उगे हुवे थे उनके उन्मूलन के लिए बृहद रूप में अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो टी आर पाटले के मार्गदर्शन में भूतपूर्व स्वयं सेवकों सहित कुल 150 से अधिक स्वयं सेवकों ने इस अभियान में हिस्सा लिए।

खरपतवार व गाजर घास उन्मूलन का यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आरंभ होकर सतत रूप से दोपहर एक बजे तक चला । आज के कार्यक्रम में भवन के छत की भी साफसफाई की गई ।1 बजे से 4 बजे तक स्वयं सेवकों का उन्मुखीकरण अंतर्गत डायरी संधारण, गीत अभ्यास, नियमित व विशेष शिविर, गोद ग्राम, शिविर ग्राम का चयन, गमला आबंटन, एन एस एस ड्रेस, रासेयो स्थापना दिवस व आगामी कार्यक्रमों की योजना ऐसे तमाम बिंदुओं पर स्वयं सेवकों का उन्मीखीकरण किया गया। साथ ही नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में कार्यरत एम. एल. पटेल सर द्वारा योग एवं ध्यान के विषय में जानकारी दिया गया एवं उसे अपने जीवन में अपनाने से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया साथ ही सभी ने 10 मिनट का योग और ध्यान लगाया। भूतपूर्व स्वयं सेवक भैया रामप्रसाद राठिया को प्रथम पुत्री प्राप्ति होने पर रासेयो परिवार द्वारा इस नए अनुभव के लिए जच्चा बच्चा व पिता को साल श्रीफ्ल भेंटकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में भूतपूर्व स्वयं सेवक भैया कैलाशराम यादव, खिरोधर यादव, ईश्वर प्रसाद राठिया, दुर्योधन यादव, अनिल सिदार, देवप्रकाश यादव, अजय कुमार लकड़ा, सागर, नारंगे, नरेश यादव, दीपक कुमार, राज खूंटे, समिला बाज, मंजिला सिदार, सपना राठिया, कौशल्या नाग, काजल पैंकरा, झरोखा सिदार, ममता विश्वकर्मा, ममता केरकेट्टा, संध्या टाईगर, राधिकाबाज, रश्मि लकड़ा, उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button