बालकों के मालिक अनिल अग्रवाल, सीईओ राजेश कुमार के ऊपर हो अपराध दर्ज, हजारों मजदूरों के जीवन से कर रहे है खिलवाड़ : बद्री अग्रवाल

कोरबा, 8 दिसंबर को हुए बालको प्लांट के अंदर हादसे ने कर्मचारियों के साथ उनके परिवार को अंदर से भयभीत कर दिया है, बालको प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा नियमो को अनदेखा करने से बालको प्लांट के अंदर लगातार दुर्घटना हो रही है, BALCO के GAP (ग्रीन एनोड प्लांट) में अचानक हुए तेज धमाके से पूरा प्लांट परिसर दहल उठा। प्रतिदिन की तरह कर्मचारी अपने तय स्थान पर कार्य कर रहे थे कि अचानक जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में प्लांट के भीतर धुआं फैल गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने पूरे घटनाक्रम को बालको प्रबंधन की लापरवाही और हजारों मजदूरों के जान से खिलवाड़ बताया है, बद्री अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है की बालकों के मालिक अनिल अग्रवाल, सीईओ राजेश कुमार के ऊपर अपराध दर्ज किया जाए ।




