Uncategorized

सतनामी समाज के कोषाध्यक्ष मनोद मनहर के शपथ का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, क्या है खास देखे……

कोरबा, सतनाम समाज की एकता और गौरव का प्रतीक बना मंगलवार का दिन जब कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा एक भव्य शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण का प्रतीक बना, बल्कि समाज के विकास की नई दिशा तय करने वाला साबित हुआ।

 

इसी शपथ ग्रहण समारोह में कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ लेने वाले मनोद मनहर का जोशीला भाषण और शपथ का वीडियो लोगो के दिल में छा गया, सोशल मीडिया में कोरबा जिले में टॉप ट्रेडिंग बना वीडियो जिसे लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे है, मनोद मनहर शुरू से ही समाज हित में कार्य करने वाले और समाज की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करते रहे है जिसका फल सतनामी समाज के सदस्यों के द्वारा वोट स्वरूप आशीर्वाद उन्हे प्रदान किया गया,

 

मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन मंत्री ,वाणिज्य, उद्योग, श्रम विभाग एवं आबकारी, अध्यक्षता एस एल कोशले और अति विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा, संजू देवी राजपूत महापौर न पा नि कोरबा, नूतन सिंह ठाकुर सभापति न पा नि कोरबा, जय सिंह अग्रवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री, फूल सिंह राठिया विधायक रामपुर,एस के बंजारा कार्यपालन निर्देशक सीएसपीडीसीएल, आर पी खांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सिस्ट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, यू आर महिलांगे निवर्तमान अध्यक्ष कोरबा सतनामी कल्याण समिति, प्रेमलता बंजारे पार्षद वार्ड क्र 15 के उपस्थिति में संपन्न हुआ था।

 

इस संबंध में मनोद मनहर ने बताया की समाज के लोगो और कोरबा की जनता का प्यार है जो उन्हे मिल रहा है, मैं सभी का आभारी हूं की मुझे इतना प्यार कोरबा की जनता और समाज के लोगो ने दिया है, मै सभी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button