Uncategorized

मेरी छवि धूमिल करने दी गई सुपाड़ी :- हितानंद अग्रवाल

कोरबा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने वायरल ऑडियो क्लिप को सीजी बॉक्स के पत्रकार की साजिश और सभापति चुनाव और पूर्व के बातो को लेकर ऑडियो क्लिप तैयार किया गया है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है, वायरल ऑडियो जिसमे लेनदेन की बात की जा रही है ये ऑडियो और प्रकाशित खबर पूरी तरह से पैसे लेकर छवि धूमिल करने के इरादे से बनाई गई खबर है, सीजी बॉक्स के पत्रकार खबर को तोड़मरोड़ कर जनता के मध्य परोस रहे है, पूर्व में भी सीजी बॉक्स के द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसमे सभापति चुनाव को लेकर विवादास्पद खबर का प्रकाशन उनके द्वारा किया गया था, सीजी बॉक्स के पत्रकार कोरबा में भाजपा के बीच में तनाव की स्थिति निर्मित करना चाहते है, जिससे भाजपा में गुट का निर्माण  हो |

मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया कि कोरबा में कुछ लोग हैं, जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि हितानंद अग्रवाल की छवि धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। इनका साथ देने के लिए कुछ कोरबा के भीतर हैं तो कुछ बाहर लेकिन कोरबा के गरीब, पिछड़े, दलित और आम लोग हितानंद अग्रवाल का सुरक्षा कवच बने हुए हैं, इसलिए ये लोग बौखला गए हैं। ये नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं।

वायरल ऑडियो में 57 सेकंड के बाद 1.03 सेकंड में 6 सेकंड की रिकॉर्डिंग को काट दी गई है, ये ऑडियो वायरल सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही है, मेरी छवि को धूमिल करने की दी गई  सुपारी है, पूर्ण ऑडियो को जारी करना चाहिए अगर ऐसा कुछ है तो ।

ऑडियो को सुनियोजित तरीके से विरोधियों के द्वारा बनवाया गया है, भाजपा में रह कर कांग्रेस के लिए काम करने वाले के लिए ये बात पचानी मुश्किल हो रही थी पार्टी ने मुझे सभापति का उम्मीदवार घोषित किया है, पूर्व में नगर निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष रहते कोरबा में महापौर के खिलाफ पूरे 5 साल चरणबद्ध आंदोलन किए गए और जनता को महापौर के झूठ के पुलिंदो, भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया, जनहित के मुद्दो को लेकर विपक्ष की भूमिका कठोरता से निभाई गई।

सीजी बॉक्स के पत्रकार को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा जायेगा ।

 

वायरल ऑडियो क्लिप देखने के बाद मेरे द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमे मेरी आवाज का गलत उपयोग किया गया है, और मेरी आवाज को कांट छांट कर जनता के मध्य परोसा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button