Chattisgarh

फ्लोरा मैक्स के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी गलत फोटो का उपयोग कर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के छवि को कर रहे खराब :- बद्री अग्रवाल

कोरबा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के लोकप्रिय विधायक, मंत्री लखन लाल देवांगन हमेशा जनता के साथ खड़े है और जनता के दिल में राज करते है, लखन लाल देवांगन के कारण आज कोरबा की कई बैंकों और बैंक के एजेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज किया गया है, जनता का एक एक पैसा वापस दिलाने के लिए लखन लाल देवांगन हमेशा प्रयासरत है, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के द्वारा फ्लोरा मैक्स का उद्घाटन किया गया था जिसका फोटो भी सब के समाने है, कांग्रेस के शासन काल में फ्लोरा मैक्स फला फूला है, और सुशासन की सरकार में लखन लाल देवांगन ने फ्लोरा मैक्स से पीड़ित जनता की आवाज को रायपुर सहित पूरे देश में लेकर गए जिसके फलस्वरूप फर्जीवाड़ा का कहानी सामने आया, और उसके चेयरमैन सहित टॉप लीडर आज जेल में बंद है उनकी संपत्ति कुर्की करवा कर जनता का पैसा वापस दिलाने का प्रयास लखन लाल देवांगन कर रहे है |

*भाजपा महिलाओं का सम्मान करती है और करती रहेगी*

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन हमेशा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है और जनता के लिए सड़क पर उतर कर लडने को तैयार रहते है, भाजपा में सर्वप्रथम महिलाओं का सम्मान किया जाता है |

*कोरबा का पैसा कोरबा की विकास में लगा रहे है लखन लाल देवांगन*

रिमोट कंट्रोल की सरकार में कोरबा का पूरा पैसा दिल्ली जाता था आज कोरबा का पैसा कोरबा के विकास में लग रहा है, रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट का कार्य गली गली में चल रहा है, लखन लाल देवांगन छोटे बड़े सभी का आदर सम्मान करते है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button