Uncategorized
महापौर के लिए भाजपा से रितु चौरसिया प्रबल दावेदार, कोरबा महापौर पद महिला सामान्य के लिए आरक्षित,
कोरबा, भाजपा में सामान्य महिला महापौर के लिए रितु चौरसिया का नाम चर्चा में बना हुआ है ऐसे में नगर निगम चुनाव में भाजपा से रितु चौरसिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है परिवहन नगर वार्ड नं 13 के पार्षद प्रदेश मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा छत्तीसगढ़ रितु चौरसिया का नाम वार्ड ही नही अपितु जिले में भी चर्चा में है, महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देने के बाद से कोरबा की राजनीति में हलचल मचा दी थी,
अपने सरल स्वभाव और तेज तर्रार व्यक्तित्व से जनता के बीच में लोकप्रिय है पार्षद रितु चौरसिया,