Uncategorized

विश्व मानव अधिकार दिवस की उपलक्ष्य में ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव में कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर श्रीमती वर्षा डनसेना 

आज विश्व मानव अधिकार दिवस की उपलक्ष्य में ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य डॉ. व्ही. के. रॉय और प्रोफेसर अंब्रेला , एवं मुख्य प्रवक्ता उमेश कुमार (बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग), डॉ. कौस्तव देवशर्मा ( असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर),डॉ. हर्षदीप सिंह ( असिस्टेंट प्रोफेसर ,राजीव गांधी गवर्मेंट पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज अंबिकापुर) के उपस्थिती में छात्र-छात्राओं को उनके मानव अधिकार एवं उनके अधिकारों की रक्षा के बारे में बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन कर समझाया गया।

दुनिया भर में हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद, मानवाधिकारों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना और इनके पालन के लिए प्रेरित करना है. इस दिन को मनाने की वजह ये है कि 10 दिसंबर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाया था। इस घोषणा को अपनाने का मकसद, भविष्य में होने वाले अत्याचारों को रोकना और मानवीय गरिमा की रक्षा करना था।

मानवाधिकार, सभी लोगों में निहित सार्वभौमिक अधिकार हैं. ये अधिकार, हमारी राष्ट्रीयता, लिंग, धर्म, भाषा, या कोई और स्थिति पर निर्भर नहीं करते. इनमें जीवन के अधिकार के साथ-साथ भोजन, शिक्षा, काम, स्वास्थ्य, और आज़ादी जैसे अधिकार शामिल हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवक्ताओं एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा विश्व मानव अधिकार दिवस के विषय पर बहुत ही अच्छी तरह से पीपीटी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया एवं समझाया गया इस कड़ी में डॉक्टर कास्तव देव शर्मा ने our rights our future right now के नारे के साथ ही अपना वक्तव्य शुरू किया और डॉक्टर हर्षदीप सिंह धांजल ने tribal and land rides of indigenous के नारे के साथ अपना वक्तव्य शुरू किया और छात्र-छात्राओं को उन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

आज के कार्यक्रम में आई. क्यू. सी. प्रभारी प्रोफेसर अनुपमा प्रधान के द्वारा मंच संचालन , एवं सरस्वती वंदना और छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत का गायन छात्रा कौशल्या नाग के द्वारा किया गया।

स्वागत और सम्मान

मुख्य अतिथि प्रोफेसर अंब्रेला को डॉ पूजा बंजारे द्वारा श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित किया उसके पश्चात प्राचार्य डॉ बी के रॉय को मनमोहन किरवानी, मुख्य वक्ता उमेश कुमार को प्रोफेसर मार्कण्डेय, डॉ कौस्तव देव शर्मा को डॉ संगीता बंजारा, डॉ हर्षदीप सिंह को विक्रांत मोदी द्वारा श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित किया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पूजा बंजारे एवं डॉ. कृष्ण कुमार पैकरा (प्रोफेसर सोशियोलॉजी , ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव ) का संपूर्ण योगदान रहा।

प्रोफेसर विक्रांत मोदी के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button