Uncategorized
पत्राचार का हुआ असर काम नहीं आया खनिज विभाग का आलसपन, विधायक फूल सिंह राठिया और भाजपा नेता बद्री अग्रवाल के पत्र के बाद खनिज विभाग की कार्यवाही मांड नदी से मशीन जब्त,
कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), खनिज विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया और भाजयूमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बद्री अग्रवाल ने नाराजगी जताई थी और पत्र लिखा था जिसके बाद खनिज विभाग हरकत में आया और 14/10/2024 को मांड नदी में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने खनिज विभाग की टीम पहुंची रात के अंधेरे में कुदमुरा तहसील भैसमा मांड नदी में अवैध उत्खनन में संलग्न 1 नग चैन माउंटेन मशीन हुंडई 210 को ख़ान एवं खनिज (विकास और विनियमिन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई है.
देखने की बात होगी की खनिज विभाग ऐसे ही अवैध खनन में कार्यवाही करता है या खाना पूर्ति करता है
खनिज विभाग की सक्रियता के बाद से अवैध खनन करने वाले फिलहाल दुबक गए हैं।