Uncategorized

कोरबा के ट्रांसपोर्टर ओमी साहू और यश शुक्ला को कोयल घोटाला मामले में रायगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए पूरी ख़बर……

अमानत में खयानता के मामले में यश शुक्ला और ओमी साहू ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार,

कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), कोरबा जिले के 2 ट्रांसपोर्टर और उनके ट्रक ड्राईवरों को कोयले की धांधली के आरोप में रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l ये आरोपी कोरबा के खदान से अच्छी क्वालिटी का कोयला लेकर निकलते जरुर थे लेकिन अडानी पॉवर को कोयला डस्ट सप्लाई करते थे l  रायगढ़ पॉवर प्लांट के सिक्युरिटी गार्ड की शिकायत पर रायगढ़ पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और चारो आरोपी अब सलाखों के पीछे है l

कोरबा के कोयला खदान एशिया के सबसे बड़े खदानों में आते है l यहाँ के उच्च क्वालिटी के कोयले की पूरे देश में मांग है, लेकिन कोयले की सप्लाई में होने वाली धांधली की ख़बरें भी यहाँ सुर्ख़ियों में रहती है l

ताज़ा मामला रायगढ़ पॉवर प्लांट का है जहां के सिक्युरिटी गार्ड धर्मेन्द्र पाठक ने पुसौर पुलिस को बताया की कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बाहर बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।

घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था। ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया।

SECL के 1 कांटा बाबु की भूमिका संदिग्ध –यह घोटाला सिक्युरिटी जांच के दौरान पकड़ा गया, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की।  आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पुसौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है ।

 

गिरफ्तार आरोपी

1. श्रवण कुमार पिता बाबूराम भुइयां उम्र 22 वर्ष निवासी चाटीन पो. थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड

2. बब्लू नितिन लकड़ा पिता ज्योति लकड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी दीपिका वार्ड क्रमांक 11 शांति नगर कोरबा

3. ओमी साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा चौकी मानिकपुर जिला कोरबा

4. यश शुक्ला पिता शैलेन्द्र शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी चकरभाठा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर, वर्तमान में सीएसईबी कॉलोनी, चौकी सीएसईबी, थाना कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button