चिराग जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा क्योंकि किसी चिराग का अपना मकान नहीं होता इस कहावत को चरितार्थ करते हुए दीपका थाना प्रभारी “प्रेमचंद साहू” जानिए पूरी ख़बर…….
कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), दिनांक 07.10.2024 को दीपका पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ असामाजिक तत्व गेवरा खदान से डीजल चोरी कर रहे है, उक्त सूचना के आधार पर घटना स्थल पहुँचे जहां पुलिस को आता देख चोर निकल भागे, वहीं मौकाए वारदात से चोरी किए गए 7 डिब्बों में कुल 245 लीटर डीजल को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है एवं फ़रार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
बता दे की थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू ने कोरबा जिले में उरगा थाना प्रभारी के रूप में अवैध शराब, जुआ जैसे अनेक कार्य में संलिप्त लोगो पर बहुत ही कम समय में अनुशास्त्मक कार्यवाही किए है अपने कार्य को सेवा के रूप में करने वाले प्रभारी की उरगा क्षेत्र में सेवा देने के बाद उनको दीपका थाना का प्रभार मिला, प्रभार मिलने के बाद से पुनः आक्रमक रूप में दीपका थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू अब दीपका क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर रहे है क्षेत्र में कबाड़ और डीजल चोरों में सोमवार की गई कार्यवाही के बाद से दहशत व्याप्त है।
चिराग जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा क्योंकि किसी चिराग का अपना मकान नहीं होता इस कहावत को चरितार्थ करते हुए दीपका थाना प्रभारी “प्रेमचंद साहू”