दिवाली से पहले आएगी दिवाली पीडीएस दुकान संचालकों के लिए खुशखबरी, जानिये पूरी ख़बर…..
कोरबा (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी), जिले में पीडीएस दुकानों का संचालन करने वाले महिला समूहों, सहकारी समिति, ग्राम पंचायतों को जल्द ही कमीशन की राशि जारी होगी, इस दिवाली पीडीएस दुकान संचालकों के लिए ये किसी त्यौहार से कम नही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 माह में कमीशन की राशि जारी की जाती है,
अध्यक्ष पीडीएस संघ कोरबा के नेतृत्व में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पीडीएस दुकान संचालक आज कोरबा जिला नान प्रबंधक उमेश पाण्डेय और जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम कंवर से मिले अधिकारीयों ने दिवाली से पूर्व कमीशन की राशि दिलाने की बात कही है रुके हुए कमीशन को भी जल्द जारी की जायेगी,
इस संबंध में विनोद मोदी अध्यक्ष पीडीएस संघ कोरबा ने बताया की आश्वाशन मिली है जल्द ही कमीशन की राशि जारी होगी, निश्चित ही दिवाली से पूर्व कमीशन मिलने से पीडीएस संचालकों में खुशी होगी, जनता की सेवा करने में पीडीएस दुकान संचालक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, कोरोना काल में और ईपोस मशीन के सर्वर में आ रही तकलीफों के साथ आपसी सामंजस बना कर वितरण का कार्य कर रहे है,