कोरबा वन विभाग की ऐसी गरीबी के क्या हैं राज दिखावा या फिर है जानबूझकर अनदेखी जानिए पूरी ख़बर…..
कोरबा, ( दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी) , कनकी धाम की पहचान प्रवासी पक्षियों को लेकर वन विभाग बिलकुल भी चिंतित नही है, 2024 में ग्रामीणों के अनुसार अभी तक 600 से 700 के मध्य प्रवासी पक्षी ने दम तोड दिया है, ग्रामीणों ने बताया की प्रवासी पक्षियों के सुरक्षा व्यवस्था वन विभाग द्वारा नही किया गया है, न पेड़ो में जाली लगी है न पेड़ो में कांटा तार लगाया गया है जिससे प्रवासी पक्षियों के जीवन पर संकट आ गया है,
प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए जाली और कांटा तार खरीदने के लिए कोरबा वन विभाग के पास नही है पैसे, दिखावा या जानबूझकर कर रहें अनदेखी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा वन मंडल में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व से कोई तैयारी नही की गई थी इसे वन विभाग की लापरवाही ही कह सकते है जिसकी वजह से आज प्रवासी पक्षी एशियन बिलस्टार्क को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के पास जाली और कांटा तार खरीदने के लिए पैसे नही है प्रस्ताव बना कर भेजा गया है, प्रस्ताव में राशि स्वीकृत नही हुई है,
ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है ग्रामीणों ने बताया की जल्द प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही किए तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी, वन विभाग की लापरवाही की सजा मासूम बेजुबान पक्षियों को मिल रही है