हिंदी दिवस के अवसर पर ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में राष्ट्र भाषा हिंदी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन ,जानिए पूरी खबर…..
रिपोर्टर श्रीमती वर्षा डनसेना
ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में दिनांक 14/09/2024 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आज बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी भाषा को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें गायन, नृत्य,एवं नाटक की प्रस्तुति के साथ ही महाविद्यालय के छात्रो के द्वार बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये है,जो की सराहनिय है, इसी प्रकार के आयोजन के माध्यम से हमारे भारत देश की मातृभाषा हिंदी के सम्मान के साथ ही उसकी प्रति रूझान को भी प्रकट करता है|
हिंदी दिवस का आयोजन हिंदी विभाग की मुख्यव्यख्याता डॉ संगीता बंजारा ,सहायक व्यख्याता अल्पना कुजूर और अनित कुजूर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीयो द्वारा आयोजित किया गया जिसमें संपूर्ण महाविद्यालय का सहयोग था | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानध्यापक एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मनित प्रोफेसर अंब्रेला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य व्ही. के. रॉय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गढ़ की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा एक बहुत ही सुंदर आकर्षक चलचित्र की झांकी प्रस्तुत की गई जो कि मलिक मुहम्मद जायसी के द्वारा रचित महाकाव्य पद्मावत के नागमती वियोगखंड से ली गई थी |
इसी दौरन मुझे भी एक बात का अनुभव हुआ की अंग्रेजी भाषा हमारी तरक्की के लिए जरूरी है | लेकिन किसी भी प्रकार की अभिव्यक्ति को प्रकट करने के लिए हमारी मातृभाषा को ही सर्वोत्तम माना जाता है|
हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा प्रजातंत्र के राष्ट्र की भाषा,
पढ़े वही जो लिखे, लिखे वही जो पढ़े या बोले |