मजदूरों का शोषण, जल्द हो दोषियों पर कार्यवाही, कटघोरा डीएफओ से की बात भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने की बात
कोरबा, (दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी) मजदूरों के भुगतान के लिए भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने पहल करते हुए कटघोरा वनमण्डल अधिकारी से बात कर मजदूरों के भुगतान कर दोषी पर कार्यवाही की मांग की, जिसके फलस्वरूप मजदूरों का भुगतान किया गया है |
इसके बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विष्णु के सुशासन की सरकार में इस प्रकार से मजदूरों का शोषण नही करने की बात कहते हुए वन विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और कहा कि कोरबा और छत्तीसगढ़ में क्या मजदूर नही है जो मध्यप्रदेश से मजदूर बुलाए गए थे, इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों के उपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, बाहर से बुलाए गए मजदूरों का क्या पुलिस वेरिफिकेशन रेंजर के द्वारा करवाया गया था क्या इसकी जानकारी वनमण्डल अधिकारी कटघोरा को नही थी, ऐसे बहुत से सवाल है जिनका जवाब कटघोरा वनमण्डल अधिकारी को देना होगा |