Uncategorized
सोनपुरी में गरीबों का चना डकार गया लेम्स संचालक, जानिए पूरी खबर……
कोरबा ( दैनिक छत्तीसगढ़ वाणी ), जिले में चना की आपूर्ति नही होने से कुछ माह से लोगो को राशन में चना नही मिल पाया था जिसका भंडारण होने के बाद लोगो को संचालक तक पहुंचाया गया, लेकिन संचालक इसको मौका समझ के गरीबों के चना को डकार गए, ऐसा ही मामला कोरबा जिले में कोरबा ग्रामीण के सोनपुरी गांव में देखने को मिला जहां संचालक लोगो के 2 माह का प्रति कार्ड 2 किलो के दर से दो माह का 4 किलो चना डकार गए है|
देखने की बात होगी की ऐसे संचालक के उपर विभाग क्या कार्यवाही करता है, या इनको अभयदान दिया जाएगा,